Bokaro News : कोसी सुपर एक्सप्रेस से शराब की 30 बोतलें जब्त

Bokaro News : ऑपरेशन सतर्क : ट्रॉली बैग में रखी गयीं थी सभी बोतलें, एक्साइज डिपार्टमेंट को सौंप दी जायेगी शराब.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 24, 2025 11:07 PM

बोकारो, आरपीएफ बोकारो ने बुधवार को ऑपरेशन सतर्क के तहत ट्रेन संख्या 18626 (कोसी सुपर एक्सप्रेस) से शराब की 30 बोतलें बरामद की. ट्रेन की जांच के दौरान जनरल कोच में एक ट्रॉली बैग संदिग्ध हालत में मिला. डिब्बे के यात्रियों से पूछने पर किसी ने भी बैग नहीं लिया. इसके बाद आरपीएफ ने बैग को ट्रेन से उतार लिया. चेकिंग करने पर शराब की 30 बोतलें मिलीं. जिसका बाजार मूल्य लगभग 12640 रुपये है. जब्त शराब आगे की कार्रवाई के लिए एक्साइज डिपार्टमेंट को सौंप दी जायेगी. यह जानकारी आरपीएफ बोकारो पोस्ट कमांडर संतोष कुमार ने दी. श्री कुमार ने बताया कि आरपीएफ आद्रा मंडल के सुरक्षा आयुक्त ओम प्रसाद मोहंती के निर्देश पर आपराधिक गतिविधि निगरानी व शराब तस्करी रोकथाम को लेकर सघन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा. अभियान में आरपीएफ के एएसआइ डीके द्विवेदी, एएसआइ परितोष कुमार झा, एचसी सहगल कुमार, एससी एके सिंह, एएसआई प्रभात कुमार, एचसी मंटू कुमार, एचसी के अंसारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है