Bokaro News : 27 मामलों पर हुई सुनवाई, कुछ मामलों का ऑनस्पॉट निष्पादन
Bokaro News : जनता दरबार में पहुंचे लोगों के मामलों पर डीआरडीए निदेशक ने की सुनवाई, कई आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का दिया निर्देश
बोकारो, समाहरणालय कार्यालय कक्ष में सोमवार को डीआरडीए निदेशक मेनका ने जनता दरबार में लोगों की समस्या पर सुनवाई की. जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे 27 लोगों की समस्याएं व शिकायत पर सुनवाई हुई. संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया गया. कुछ मामलों का ऑनस्पॉट निष्पादन भी किया गया.
जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, सामान्य शाखा, भूमि पर कब्जा, अनुमंडल पदाधिकारी चास, राजस्व, समाज कल्याण, कृषि विभाग, जरीडीह अंचल कार्यालय, अंचल कार्यालय चंदनकियारी, विधि शाखा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ चंद्रपुरा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कार्यालय व अन्य से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.सिकमी किस्म की जमीन से प्रभावित लोगों ने लगायी गुहार
इधर, चास स्थित प्रभात कॉलोनी-वार्ड संख्या 26 के सिकमी किस्म के जमीन से प्रभावित 108 लोगों ने जनता दरबार में हस्ताक्षर युक्त आग्रह पत्र सौंपा. चास सीओ व संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी के उक्त समस्या के समाधान के प्रति गंभीरता पूर्वक कार्रवाई नहीं करने की बात कही. ललन प्रसाद ने कहा कि 28 जनवरी को चास सीओ को सिकमी किस्म की जमीन को पंजी 02 में सुधार करने का आग्रह किया था. एक मार्च को अंचल अधिकारी से मिलकर उक्त समस्या के समाधान के लिए दुबारा वार्ता हुई. सीओ ने संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी अशोक मिश्रा को उक्त क्षेत्र का खतियान का व्यवस्था कर सिकमी से प्रभावित लोगों के समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. लेकिन, इसके बाद बार-बार संपर्क करने के बाद भी राजस्व कर्मचारी व अंचल कार्यालय से इस मसले पर गंभीरता नहीं दिखायी गयी. अतीश कुमार सिंह ने कहा कि 2016-17 तक रैयत किस्म का जमीन के आधार पर म्यूटेशन व मालगुजारी का भुगतान होता था. 2017 में ऑनलाइन करने में त्रुटि करके हमारे जमीन को सिकमी किस्म में कर दिया गया है. उक्त समस्या के कारण प्रधानमंत्री आवास, गैस कनेक्शन, जलकर होल्डिंग टैक्स इत्यादि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. मौके पर विजय कुमार शर्मा, विजय कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार तिवारी, धीरज पांडेय, कृष्णनंदन सिन्हा, जयप्रकाश तिवारी, त्रिलोकी कुमार व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
