बोकारो में फंदे से झूलती मिली महिला, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, रहस्यमयी मौत पुलिस के लिए बनी पहेली
Bokaro Crime News: बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल स्वांग न्यू माइंस कॉलोनी में 25 वर्षीय प्रियंका देवी संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से झूलती मिलीं. ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं, जबकि पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
Bokaro Crime News, बोकारो (राकेश वर्मा): बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल स्वांग न्यू माइंस आवासीय कॉलोनी में शुक्रवार को एक शादीशुदा महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. 25 वर्षीय प्रियंका देवी का शव शनिवार को उनके कमरे में पंखे के सहारे फंदे से झूलता पाया गया. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ससुराल वालों का दावा- कमरा बंद कर फांसी लगायी
इस पूरे मामले में मृतका प्रियंका देवी के ससुराल वालों का कहना है कि घरेलू कलह के कारण महिला ने कमरा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार वालों के अनुसार उन्हें घटना की जानकारी देर से मिली.
Also Read: सरायकेला में दिखा मौत का मंजर, डंपर के पलटने से एक परिवार उजड़ा, ग्रामीणों ने की सड़क जाम
पिता बोले- बेटी की हत्या हुई, ससुराल वालों ने रचा है फांसी का ड्रामा
दूसरी ओर मृतका के पिता देवनाथ कुमार ने ससुरालवालों के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है, और बाद में मामले को आत्महत्या रंग देने के लिए फांसी के फंदे से लटका दिया गया. उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की करने की मांग की है.
थाना प्रभारी बोले- पुलिस कर रही है हर एंगल से मामले की जांच
जब इस संबंध में थाना प्रभारी रवि कुमार से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मृतका के परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है. हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मौत मानते हुए हर हर एंगल से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर स्पष्टता आएगी. घटना के बाद स्वांग न्यू माइंस कॉलोनी में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गयी हैं. लोग इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रहे हैं.
Also Read: SIR पर बमके मंत्री इरफान अंसारी, बोले- जबरदस्ती लागू किया गया तो करेंगे आंदोलन, लोगों से की ये अपील
