Bokaro News : बीएंडके जीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
Bokaro News : छठ घाटों की सफाई कर लगायी जायेगी लाइट
Bokaro News : सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के जीएम चितरंजन कुमार ने सिविल और ईएंडएम विभाग के अधिकारियों के साथ करगली फिल्टर प्लांट, राम बिलास हाई स्कूल, चलकरी बस्ती और घुटियाटांड़ बस्ती के समीप दामोदर नदी तक छठ घाट का निरीक्षण किया. जीएम श्री कुमार ने कहा कि छठ महापर्व के मद्देनजर घाट की पूरी सफाई करायी जा रही है और आसपास की झाड़ियों को भी हटाने सहित करगली गेट से लेकर चलकरी पुल तक 45 बिजली पोल में तिरंगा लाइट सहित स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. घाट पर फस्ट एड और एंबुलेंस की व्यवस्था रखी जायेगी. इस अवसर पर एएफएम ज्ञानेंद्र चौबे, एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओपी विनय रंजन टुडू और मैनेजर ईएंडएम अमरेश कुमार ने बताया कि छठ घाट पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. एसओसी सतीश कुमार सिन्हा, सिविल ओवरसियर दीपक कुमार ने कहा कि घाट का रास्ता बनाने और सफाई का कार्य किया जा रहा है. मौके पर एरिया भू राजस्व पदाधिकारी शंकर झा, इंजीनियर उत्कर्ष बक्शी, फोरमैन राजेंद्र महतो, राज कुमार ठाकुर, समाजसेवी चिकू सिंह, रितेश तिवारी, संजय सिंह, गुडन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
