Bokaro News : चास में वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

Bokaro News : चास-तलगड़िया मुख्य सड़क के धनडाबर के पास की घटना

By MANOJ KUMAR | December 1, 2025 1:26 AM

Bokaro News : तलगड़िया. चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चास-तलगड़िया मुख्य पथ पर धनडाबर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घलटु रजवार(48 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना रविवार की शाम करीब साढ़े चार की है. बताया जाता है कि घलटू रजवार अपनी बाइक (जेएच 09 कियू 2311) से अमलाबाद ओपी क्षेत्र भंडारीबांध गांव में रिश्तेदार यहां पार्टी से अपने घर भवानीपुर साइड चास लौट रहा था. इसी क्रम में उसकी बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी. घटना के बाद थोड़े देर के लिए सड़क जाम हो गया था. मृतक जोधाडीह मोड़ की दुकान में मजदूरी पर काम करता था. उसके दो पुत्र हैं. वह परिवार का एकमात्र कमाऊ था. घटना के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने नहीं दिया. कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता है, तब तक शव उठाने नहीं देंगे. समाचार लिखे जाने तक शव सड़क पर ही पड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है