Bokaro News : आने वाले पांच वर्षों में बेरमो कोयला उत्पादन में डिफरेंट होगा : सीएमडी
Bokaro News : एकेके ओसीपी का सीसीएल सीएमडी ने किया निरीक्षण
Bokaro News : गांधीनगर.
सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि बेरमो में स्वांग, पिपराडीह, बोकारो कोलियरी, अंगवाली प्रोजेक्ट आ रहे हैं. आने वाले पांच वर्षों में कोयला उत्पादन में बेरमो डिफरेंट होगा. पिछरी में कुछ समस्या है, जिसमें विस्थापितों से बात चल रही है. राज्य सरकार से लगातार बातें हो रही है. कैंप लगाकर राज्य सरकार के साथ मिलकर जिनकी जमीन के कागजात हैं, उसे सत्यापन कर आगे बढ़ाया जायेगा. रिकॉर्ड की अनुपलब्धता के कारण थोड़ी दिक्कत हो रही है. नये प्रोजेक्ट के लिए कम से कम दो वर्षों का समय लगता है. बोकारो कोलियरी फेस 2 तथा अंगवाली जल्द ही खुलेगी. बेरमो में कोयला उत्पादन में और तेजी आयेगी. ये बातें सीसीएल के सीएमडी श्री सिंह गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. सीएमडी ने विभागीय के साथ-साथ आउटसोर्सिंग पैच में भी हो रहे उत्पादन के बारे में जाना. खदान के विभिन्न पैचों में हो रहे कोयला उत्पादन की स्थिति से अवगत हुए तथा माइंस के मैप का भी अवलोकन किया. विभागीय पैच से उत्पादन के गति धीमी होने पर नाराजगी जतायी. आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल को भी उत्पादन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.जो बाधाएं हैं, उन्हें तत्काल दूर करें :
सीएमडी ने कहा अगर कोई बाधाएं आ रही हैं तो उसे भी तत्काल दूर करें. वह बरवाबेड़ा तथा दरगाह मुहल्ला में शिफ्टिंग प्रक्रिया से अवगत हुए तथा जो भी जमीन संबंधित समस्याएं हैं, उनका तत्काल निबटारा करने की बात कही. सीएमडी ने माइंस के बीचो-बीच स्थित डीवीसी से आये 33000 वोल्ट के टावर लाइन पोल को वहां से हटाने के लिए किये जा रहे प्रक्रिया से अवगत हुए और कहा कि टावर लाइन पोल को जल्द से जल्द वहां से हटायें, ताकि माइंस विस्तार में जो बाधाएं आ रही हैं, वह तत्काल दूर हो सके. सीएमडी श्री सिंह कोनार रेलवे साइडिंग भी गये, जहां उन्होंने रैक से किया जा रहे कोयला डिस्पैच की स्थिति को देखा तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.आने वाला साल बहुत सुखद होने वाला है :
सीएमडी श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस वर्ष पिछले दो वर्षों के वनिस्पत डेढ़ गुना से भी ज्यादा बारिश हुई है, जिस कारण जितने ओपन कास्ट माइंस हैं, उसके उत्पादन में कमी आयी है, परंतु आम्रपाली परियोजना में टेंडर को लेकर कोर्ट केस चल रहा था, जो अब समाप्त हो गया है. मतलब अगर देखा जाए तो नवंबर से नवंबर तक के उत्पादन में हम लोग आगे हो जायेंगे. कहा कि आम्रपाली का जो मामला कोर्ट केस में गया है था, वह जीत गये हैं. वहां हमारे पक्ष में डिसिजन आया है.बहुत जगह खुले हैं हमारे नये प्रोजेक्ट :
विस्थापन के मामले में कहा कि बहुत जगह हमारे नये प्रोजेक्ट खुले हैं. हजारीबाग में कोटरे बसंतपुर खुले हैं. वहां ग्रामीणों को नौकरी सहित सुविधा प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वहां से ओबी का उत्पादन चालू हो गया है. कोयला उत्पादन भी जल्द शुरू होगा. चतरा जिला में चंद्रगुप्त माइंस है. कुछ बाधाएं आयी थीं. ग्रामीण आरएंडआर पॉलिसी में जो प्रक्रिया है, उससे कुछ ज्यादा डिमांड मांग रहे थे, परंतु अधिकारियों के समझाने से मामला सुलझा है. आरएडआर पैकेज अच्छे हैं, सभी विस्थापितों को इसका लाभ मिल रहा है.सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं हम :
सीएमडी ने कहा कि बीएंडके एरिया में विस्थापन को लेकर थोड़ी चिंता है. बरवाबेड़ा गांव को लेकर शिफ्टिंग प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है, ग्रामीण पॉजिटिव हो रहे हैं. गोविंदपुर में पुनर्वास स्थल बनकर तैयार है. ग्रामीणों की कुछ शंकाएं थी, उसे भी दूर किया जा रहा है. सकारात्मक सोच के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं.. कारो नये पैच से भी उत्पादन शुरू हो रहा है.कारो परियोजना का भी किया निरीक्षण :
सीएमडी ने कारो परियोजना का भी निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने चल रहे उत्पादन कार्य को देखा वहीं नए पेंच में चल रहे कार्यों का भी अवलोकन किया तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया कहा कि नये पैच जल्द से जल्द उत्पादन शुरु हो इसके लेकर प्रयास में तेजी लाएं क्योंकि इस वर्ष उत्पादन लक्ष्य हर हाल में प्राप्त करना है. मौके पर एसओ माइनिंग केएस, गेवाल, पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, मैनेजर सुमेधानंदन, पीओ सुधीर सिन्हा, मैनेजर चिंतामन मांझी, शंकर कुमार, पीएन सिंह , विनय रंजन टुडू, संजय सिंह, राजीव रंजन,दीपक कुमार, शंकर कुमार, मो जमील सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
