Bokaro News : बेरमो विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास
Bokaro News : समस्या को शेयर करें, हर संभव निदान का प्रयास होगा : जयमंगल
Bokaro News : फुसरो. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने फुसरो नप के कई वार्डों में कई योजनाओं का बुधवार को शिलान्यास किया. उन्होंने फुसरो नगर परिषद के वार्ड संख्या 14 करगली बाजार स्थित वीर कुंवर सिंह क्लब में शेड निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया. यह कार्य विधायक मद से 5 लाख रुपये की लागत से होगा. वहीं वार्ड संख्या 15 करगली बाजार स्थित पूर्व निर्मित सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. यह कार्य विधायक मद से 2 लाख 50 हज़ार रुपये से पूरा किया जाएगा. इस दौरान विधायक श्री सिंह ने सभी कार्य को गुणवत्ता पूर्ण कराने की बात कही. कहा कि आप लोग मुझे कोई समस्या हो तो बतायें, मैं उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, जुगेश तिवारी, राकेश सिंह, इंद्रजीत मुखर्जी, परवेज अख्तर, राजू सिंह, सालवन राज, अनिल कुमार, अजय साव, जितेंद्र सिंह, भोली सिंह, मंतोष गुप्ता, हैदर खान, युधिष्ठिर सिंह, सीएस प्रसाद, अरुण सिंह, मोगन राव, सुबोध साव, राजेश शर्मा, राज नारायण सिंह, महेन्द्र सिंह, नेपाल भट्टाचार्य, सुजीत दत्ता, प्रेम गुप्ता, भोला कुमार, पंकज सिंह, अनीश सिंह भोजपुरिया, मनी अग्रवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
