Bokaro News : देशभक्ति के रंग में रंगा बेरमो कोयलांचल

Bokaro News : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जगह- जगह झंडोत्तोलन किया गया़ हर ओर देशभक्ति का रंग दिखा़

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 17, 2025 11:44 PM

ललपनिया, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जगह- जगह झंडोत्तोलन किया गया़ हर ओर देशभक्ति का रंग दिखा़ गोमिया प्रखंड व अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख प्रमीला चौड़े ने झंडोतोलन किया. मौके पर बीडीओ महादेव महतो, सीओ आफताब आलम उपस्थित थे. इसके पूर्व शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया. प्रमुख ने गोमिया के विकास के लिए मिल कर कार्य करने की बात कही. संसाधन केंद्र, व्यापार मंडल, पशुपालन विभाग, स्वयं सेवी संस्था माहेर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बीडीओ ने ध्वजारोहण किया. आइइएल गोमिया थाना में प्रभारी प्रफुल्ल महतो, गोमिया थाना में प्रभारी रवि कुमार ने ध्वजारोहण किया. मौके पर उप प्रमुख अनिल महतो, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, डॉ सुरेश कुमार, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, व्यापार मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह, भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, भाजपा के मोहन राम, मुखिया शांति देवी, गंदौरी राम, रंजन यादव आदि उपस्थित थे. चतरोचट्टी थाना में प्रभारी दीपक कुमार राणा, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय चतरोचट्टी में प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक बाबू, चतरोचट्टी वन बीट प्रक्षेत्र कार्यालय जरकुंडा में प्रभारी वनपाल राजा अहमद, चतरोचट्टी पंचायत सचिवालय में मुखिया महादेव महतो, बड़कीसीधावारा पंचायत सचिवालय में मुखिया रितलाल महतो, हुरलुंग पंचायत सचिवालय में मुखिया शर्मिला देवी, चतरोचटी पैक्स में अध्यक्ष कौलैश्वर रविदास, लोधी पंचायत में मुखिया जुवैदा खातून ने ध्वजारोहण किया. झारखंड कुम्हार प्रजापति महासंघ, गोमिया द्वारा प्रजापति कला भवन भोलाडीह में समारोह का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण प्रजापति ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में लिखी बातों का पालन करें, यही देश का सम्मान है. जिला अध्यक्ष शेखर प्रजापति ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने की. मौके पर केडी सिंह, महावीर प्रजापति, तारमेश्वर प्रजापति, कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, संगठन सचिव गणेश प्रजापति, सलाहकार गोविंद प्रसाद, उमेश प्रजापति, डॉ वासुदेव प्रजापति, सुनील प्रजापति, पंकज प्रजापति,अशोक प्रजापति, पंसस महेश रविदास, टीलू यादव, टिकलाल प्रजापति, नारायण रविदास, जगदीश सिंह, पचू प्रजापति, रामचंद्र प्रजापति, सानंद प्रजापति, दुर्गा प्रजापति, वासुदेव प्रजापति, राजू प्रजापति, अशोक प्रजापति, डब्लू प्रजापति, रवि प्रजापति, निर्मल प्रजापति, सहदेव प्रजापति , रामदयाल साव, छोटी यादव आदि थे.

कथारा क्षेत्र में रही जश्न-ए-आजादी की धूम

कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जीएम संजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों व क्षेत्रीय सुरक्षा गार्डों को सम्मानित किया. साथ ही क्षेत्र के कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र दिया. माइंस रेस्क्यू टीम द्वारा आग बुझाने के उपाय बताये गये. जीएम ने सीएमडी का संदेश पढ़ा. विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर एसओपी माइनिंग बिनोद कुमार, ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, एसओपी माधुरी मड़के, एसओ पीएण्डपी अर्जुन कुमार प्रसाद, कथारा कोलियरी प्रभारी पीओ कृष्ण मुरारी, जारंगडीह पीओ पीके सेनगुप्ता, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी, एसओ सर्वे एसडी मजूमदार, एएमओ डॉ एमएन राम, वित्त प्रबंधक जेपीएन सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, एके सिंह, राहुल कुमार सिंह, गुरुप्रसाद मंडल, सूर्यप्रताप सिंह, अमरेश प्रसाद, निरंजन विश्वकर्मा, एसीसी सदस्य इकबाल अहमद, निजाम अंसारी, शमसुल हक, कामोद प्रसाद, कमलेश कुमार गुप्ता, मथुरा यादव, राजकुमार मंडल, रामेश्वर चौधरी आदि उपस्थित थे.डीएवी स्कूल कथारा में जीएम संजय कुमार परेड का निरीक्षण किया और ध्वजारोहण किया. जीएम ने कहा कि देश की आजादी असंख्य शहीदों की देन है. हमें इसकी रक्षा करनी होगी और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा. विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर प्राचार्य डॉ जीएन खान, कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश प्रजापति, सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार, विनय कुमार सिंह, उगन गोप आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है