Bokaro News : सीसीएल क्वार्टर की बालकनी गिरी, बचे लोग

Bokaro News : सीसीएल की सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित ब्लॉक संख्या 46, क्वार्टर नंबर 731 की बालकनी का पूरा हिस्सा बुधवार को अचानक भरभरा कर गिर गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 28, 2025 10:53 PM

फुसरो, सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एएडीओसीएम परियोजना में कार्यरत रोहन महतो के सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित ब्लॉक संख्या 46, क्वार्टर नंबर 731 की बालकनी का पूरा हिस्सा बुधवार को अचानक भरभरा कर गिर गया. घटना के वक्त कोई भी व्यक्ति नीचे नहीं था, अन्यथा जानमाल का नुकसान हो सकता था. क्वार्टर में रह रहे सीसीएल कर्मी रोहन महतो का पूरा परिवार सहित नीचे रह रहे शिक्षक का पूरा परिवार बच गया. बालकनी गिरने से बाथरूम के दीवार में भी दरार पड़ गयी है. ढोरी क्षेत्र के अमलो में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत रोहन महतो ने बताया कि वह अपने पत्नी बेदनी देवी सहित पांच नाती एवं एक नतिनी के साथ क्वार्टर में रहते हैं. सभी बच्चे डीएवी ढोरी में पढ़ते हैं. यहीं से स्कूल आना-जाना करते हैं. कहा कि बालकनी गिरने के साथ ही बाथरूम भी क्षतिग्रस्त हो गया. इससे परिवार के लोगों को नहाने-धोने में काफी परेशानी हो रही है.

मरम्मत के लिए चार-पांच बार दिया था आवेदन

उन्होंने बताया कि क्वार्टर की मरम्मत के लिए चार-पांच बार आवेदन किया है, लेकिन सीसीएल प्रबंधन न क्वार्टर की मरम्मत करा रहा है और ना ही दूसरा क्वार्टर दे रहा है. बताया कि कायाकल्प का काम कुछ दिनों पहले ही किया गया है, फिर भी यह स्थिति है. इस घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है