Bokaro News : चास में बजरंग दल का शौर्य संचलन कार्यक्रम
Bokaro News : गीता जयंती पर हुआ आयोजन
Bokaro News : तलगड़िया. विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा गीता जयंती की पूर्व संध्या पर बिजुलिया, चास में शौर्य संचलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बजरंग दल के लगभग 150 कार्यकर्ता पूरे अनुशासन के साथ बिनोद बिहारी महतो चौक से कदमताल करते हुए बांधडीह के शिव मंदिर पहुंचे, जहां संचलन एक सभा में तब्दील हो गयी. मौके पर विभाग मंत्री राजेश दुबे ने कहा कि शौर्य संचलन हिंदू समाज के शौर्य का प्रतीक है. हमारे बजरंगी हमेशा देशविरोधी शक्तियों के खिलाफ और समाज में शांति स्थापित करने के लिए तत्पर रहते हैं. जिलामंत्री संजीव कुमार ने कहा कि देश के लाखों हिंदू एकजुट हुए तो 500 वर्षों का गुलामी के चिह्न को महज कुछ घंटों में मिटा दिया गया, वह दिन गीता जयंती का दिन था, तब से लेकर आज तक गीता जयंती को बजरंग दल शौर्य दिवस के रूप में मनाता आया है. आज हमारे कार्यकर्ता एक संदेश भी समाज को देने के लिए उतरे हैं, “नशामुक्त युवा विकसित भारत ” का मंत्र समाज को दिया गया, युवा नशा छोड़ सुदृढ़, स्वस्थ और बलशाली बने और राष्ट्र को एक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य तक पहुंचायें. भारत अभी सबसे युवा देश है और देश को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के ही कंधों पर है. इस शौर्य संचलन में बजरंग दल संयोजक राकेश मोदक, प्रशांत द्विवेदी, महावीर सेवा संघ अध्यक्ष बबलू चौबे,बीरु मेहता, गणेश बाउरी, दीपक शर्मा, राकेश तिवारी, राजू तिवारी, राजकिशोर मेहता हिमेश, भोला, राहुल खत्री, अभिषेक तिवारी, अंकित, हर्ष उपाध्याय, करण मोदक, युवराज, राज, शुभम, करण रजवार, राज चौबे, शिवम्, सचिन, मनजीत, शुभम दुबे, अनिकेत, राहुल, रोहित तिवारी, प्रदीप, शिवांशु, भोला हाजरा, गुड्डू हाजरा, भैरव हाजरा, राजा हाजरा सहित सैकड़ों बजरंगी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
