Bokaro News : बी साईराम होंगे कोल इंडिया के नये चेयरमैन

Bokaro News : बी साईराम कोल इंडिया के नये चेयरमैन होंगे. उनके नाम की अनुशंसा पब्लिक एंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने शनिवार को की.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 21, 2025 12:18 AM

बेरमो, बी साईराम कोल इंडिया के नये चेयरमैन होंगे. उनके नाम की अनुशंसा पब्लिक एंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने शनिवार को की. बोर्ड ने 11 अधिकारियों का इंटरव्यू लिया. साईराम फिलहाल नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी हैं. पीइएसबी ने उनके नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार से कर दी है. केंद्र की स्वीकृति मिलने के बाद चेयरमैन बनाये जाने संबंधी आदेश जारी होगा. बताते चलें कि वर्तमान चेयरमैन पीएम प्रसाद 31 अक्तूबर को रिटायर हो रहे हैं. उनके स्थान पर बी साईराम पदभार ग्रहण करेंगे. इंटरव्यू में सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह, कोल इंडिया के निदेशक मार्केटिंग मुकेश चौधरी, एमइसीएल के सीएमडी इंद्रदेव नारायण व एनसीएल के सीएमडी बी साईराम शामिल हुए. इंटरव्यू में मुकेश चौधरी डायरेक्टर (मार्केटिंग) कोल इंडिया लिमिटेड, इंद्रदेव नारायण सीएमडी एमइसीएल, बी साईराम सीएमडी एनसीएल, नीलेंदु कुमार सिंह सीएमडी सीसीएल, पंकज कुमार शर्मा डायरेक्टर (प्रोडक्शन) नालको, विश्वनाथ सुरेश डायरेक्टर (कमर्शियल) एनएमडीसी, विनय कुमार डायरेक्टर (टेक्निकल) एनएमडीसी, अनुज जैन डायरेक्टर (फाइनेंस) इंडियन ऑयल, हेमंत कुमार दास एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, आलोक सिंह प्रिंसिपल कमिश्नर आयकर विभाग (राजकोट) और डॉ पुड़ी हरिप्रसाद चीफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर रेलवे शामिल हुए.

कोयला क्षेत्र में कार्य करने का 33 साल का है अनुभव

26 अक्तूबर 2022 को बी साईराम ने सीसीएल में निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) का पदभार संभाला था. साईराम ने एनआइटी रायपुर से खनन इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. उनके पास कोयला क्षेत्र कार्य करने का 33 साल का अनुभव है. उन्होंने खदान संचालन, योजना, लॉजिस्टिक्स और नियामक अभ्यास में विभिन्न क्षमताओं में काम किया है. सीसीएल में डीटी (पीएंडपी) का पदभार संभालने से पहले बी साईराम कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है