Bokaro News : सामाजिक कुरीतियों पर किया गया प्रहार

Bokaro News : पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर देवनगर दुगदा में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 12, 2025 11:21 PM

पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर देवनगर दुगदा में शुक्रवार को अखिल भारतीय संस्कृति शिक्षा संस्थान की ओर से सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता आरपीएस डिग्री कॉलेज चंद्रपुरा की प्रोफेसर वंदना कुमारी ने की. मुख्य अतिथि बिरसा सरस्वती विद्या मंदिर झरनाडीह की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता और पारिवारिक संरचना को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सामाजिक कुरीतियों व विकृतियों को मिटाना होगा. नारी समाज की एक महत्वपूर्ण अंग है और उनके बिना सशक्त समाज का निर्माण नहीं हो सकता. उन्होंने जल संरक्षण और अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की.

प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन

अनपति देवी सरस्वती विद्या मंदिर फुसरो की आचार्य अनिमा हेंब्रम ने कहा कि नारी समाज की मुख्य रीढ़ हैं. नारी त्याग, बलिदान, समर्पण, सेवा, ममता व करुणा की मूर्ति है. मुख्य वक्ता सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी की आचार्या संध्या कुमारी ने महिलाओं से कहा कि बच्चों को संस्कार, शिष्टाचार, अनुशासन की शिक्षा दें. भारतीय संस्कृति को अपना कर भारत को वर्ष 2046 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें. मौके पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें सवालों का सही उत्तर देने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में लगभग 250 महिला अभिभावकों ने भाग लिया. मौके पर प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी, विद्यालय के सचिव ऋषिकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, आचार्य डॉ प्रियंका शर्मा, रीना कुमारी सिन्हा, पूजा कुमारी, शिल्पा कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है