Bokaro News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर ज्यादती को ले रोष

Bokaro News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर ज्यादती को लेकर रोष जताया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 23, 2025 10:59 PM

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की सरेआम जिंदा जला कर हत्या के विरोध में बजरंग दल द्वारा जरीडीह अब्दुल हमीद चौक के समक्ष विरोध प्रदर्शन तथा बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की और भारत सरकार से मामले में जल्द पहल करने की मांग की. जिला सह संयोजक अभिमन्यु पासवान ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. उनकी हत्या हो रही है. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. वहां की सरकार उपद्रव करने वालों को शह दे रही है.

आरएसएस के जिला संपर्क प्रमुख मुकेश वर्मा ने कहा कि बांग्लादेश की घटना की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. अंतरराष्ट्रीय मंच इस पर तत्काल पहल करें. मौके पर भाजपा नेता नवीन पांडे, सत्यजीत पांडे, पंकज सहानी, रघु सिंह, जिम्मी सिंह, शक्ति श्रीवास्तव, दीपक साहनी, सुरेंद्र कुमार सिन्हा, राहुल कोल, अमन श्रीवास्तव, रोशन महतो, कुलेश्वर कुमार, आकाश निषाद, भीमराम, सुनील कुमार, विनोद कुमार, दिनेश ठाकुर आदि थे. विहिप और बजरंग दल ने गोमिया में आक्रोश रैली निकाली और पुतला दहन किया. रैली रामलीला मैदान कोठीटांड़ से निकली और स्वांग, कोठीटांड़, पुराना सिनेमा हॉल होते हुए गोमिया चौक पहुंची. यहां बांग्लादेश के राष्ट्रपति व कट्टरपंथियों और जिहादी मानसिकता का पुतला दहन किया गया. विहिप जिला मंत्री शिशु कुमार ठाकुर और जिला सह मंत्री महेश्वर स्वर्णकार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, वह मानवता पर कलंक है. वैश्विक मानवाधिकार संगठन और खुद को लिबरल कहने वाले लोग इस पर मौन साधे हुए हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये तस्वीरें केवल खबरें नहीं, बल्कि गंभीर चेतावनी है. जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं, वहां उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय है. जिहादी मानसिकता के खिलाफ मजबूती से खड़ा होने की जरूरत है. मौके पर गौ रक्षा प्रमुख दीपक स्वर्णकार, नारायण पांडे, विशाल अग्रवाल, बजरंग दल के प्रखंड सह संयोजक योगेश्वर विश्वकर्मा, प्रखंड मिलन केंद्र प्रमुख उमेश राम, शंकर वर्मा, अरविंद साव, संटू अग्रवाल, शंभू श्रीवास्तव, रंजीत अग्रवाल, दिनेश बरनवाल, राज किरण जयसवाल, मन्नू जायसवाल आदि उपस्थित थे.

बेरमो में रह रहे बांग्लादेशियों को चिह्नित करने की मांग

हिंदू उत्थान मंच के बैनर तले पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो में मंगलवार को बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मो युनुस का पुतला दहन किया गया. बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाये गये. वक्ताओं ने कहा कि धार्मिक आधार पर किसी निर्दोष की हत्या मानवता के खिलाफ अपराध है. घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से उठाया जाये. साथ ही भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. मंच के संयोजक पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि बेरमो के कई क्षेत्र में भी बांग्लादेशी क्षेत्रीय लोगों की शरण में रहते हैं. उन्हें प्रशासन चिह्नित कर बांग्लादेश भेजे. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार सिंह ने कहा कि भारत के सैनिकों ने अपनी जान देकर पाकिस्तान के क्रूरता से बांग्लादेश को मुक्त कराया था. वहां के लाखों शरणार्थी को हमने महीनों भोजन कराया था. आज बंगलादेश में हिंदू अल्पसंख्यक मारे जा रहे हैं. बांग्लादेश को कड़ा संदेश देने की जरूरत है. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, पूर्व फुसरो नगर मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, कैलाश ठाकुर, संघ के शंकर भदानी, श्रीकांत सिंह, रामू तांती, संतोष महतो, झब्बू तिवारी, जानकी रविदास, अजय मेहरा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है