Bokaro News : पूर्व छात्रों ने फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के बीच किया कंबल वितरण
Bokaro News : चिन्मय विद्यालय एलुमनी एसोसिएशन से जुड़े पूर्व विद्यार्थियों की पहल
Bokaro News : बोकारो.
बोकारो चिन्मय विद्यालय बोकारो हमेशा से अपने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ बेहतर इंसान बनने का ज्ञान और जीवन मूल्य भी सिखाता आया है. इन्हीं मूल्यों को आत्मसात करते हुए चिन्मय विद्यालय एलुमनी एसोसिएशन से जुड़े पूर्व विद्यार्थी आए दिन कुछ न कुछ सामाजिक कार्य करते रहते हैं. इसी कड़ी में शनिवार की रात चिन्मय विद्यालय एलुमनी एसोसिएशन से जुड़े पूर्व विद्यार्थियों ने बोकारो शहर के विभिन्न स्थानों पर फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष रंजीत, मनीष कुमार व सचिव शशिकांत सहित कंबल वितरण में अभिषेक मिश्रा, गौतम, शैबाल गुप्ता, सोनाली गुप्ता, चंदन बांठिया, अमृता प्रीतम, तथागत पांचाल, सुमन सौरभ और सचिन कुमार शामिल थे.12 साल से गरीबों की मदद कर रहे हैं विद्यालय के पूर्व छात्र :
चिन्मय विद्यालय बोकारो एलुमनी एसोसिएशन ने सामाजिक कार्य का ये सिलसिला साल 2013 में शुरू किया था. हर साल, खासतौर से ठंड के मौसम में एसोसिएशन के लोग कंबल वितरण करते हैं. उनका मानना है कि लोगों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म होता है. एलुमनी एसोसिएशन द्वारा किए गए इस नेक कार्य के लिए विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी और प्राचार्य सूरज शर्मा बधाई दी. कहा : एसोसिएशन हमेशा से समाज के लिए सकारात्मक रूप से कार्य करता आया है और पूरा विश्वास है कि आगे भी इस तरह के कार्य होते रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
