Bokaro News : योजना को लेकर रेलवे और डीवीसी का एग्रीमेंट

Bokaro News : बोकारो थर्मल में पाइप बिछाने को लेकर डीवीसी और रेलवे में एग्रीमेंट हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 20, 2025 11:34 PM

बोकारो थर्मल में रेलवे की जमीन पर एक नंबर एसटीपी का पाइप बिछाने को लेकर शनिवार को डीवीसी और रेलवे का एग्रीमेंट हुआ. धनबाद डीआरएम कार्यालय में हुए एग्रीमेंट के मौके पर रेलवे के सीनियर डिवीजन इंजीनियर सोनू कुमार, डीवीसी के कंस्ट्रक्शन हेड देव प्रसाद खां, वरीय प्रबंधक सह भू संपदा अधिकारी सुरजीत सरकार, भरत जी पटेल कंपनी के राजेश सिंह मौजूद थे. समझौते के तहत रेलवे ने डीवीसी को उक्त निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 15 सौ स्क्वायर मीटर जमीन 35 वर्षों के लीज पर दी है. डीवीसी ने इसके एवज में 88 लाख रुपये का भुगतान रेलवे को किया है. डीवीसी के कंस्ट्रक्शन हेड ने कहा कि सोमवार से रेलवे की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

अंडरग्राउंड पाइप बिछाने का काम जल्द पूरा करने का निर्देश

बोकारो थर्मल में एक नंबर एसटीपी के कार्य को लेकर हनुमान मंदिर के समीप से बिछाये जाने वाले अंडरग्राउंड पाइप के कार्य का निरीक्षण शनिवार को बीटीपीएस एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने किया. साथ में कंस्ट्रक्शन हेड देव प्रसाद खां, वरीय प्रबंधक सिविल सरफराज शेख, प्रबंधक राहुल उरांव, सहायक प्रबंधक कल्याणी कुमारी, कंपनी के सुपरवाइजर राजेश सिंह, जितेंद्र यादव आदि थे. एचओपी ने सिविल व कंपनी को एक पखवारे के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि इसके बाद कॉलोनी की सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. मालूम हो कि एसटीपी के कार्य को लेकर सड़कों की खुदाई के कारण सड़क निर्माण कार्य बाधित हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है