Bokaro News : बोकारो थर्मल में नया प्लांट लगाने को लेकर शुरू होगी कार्यवाही

Bokaro News : डीवीसी चेयरमैन ने कहा कि बोकारो थर्मल में जल्द ही 800 मेगावाट के पावर प्लांट के निर्माण को लेकर कार्यवाही शुरू की जायेगी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 15, 2025 11:57 PM

बोकारो थर्मल, डीवीसी बोकारो थर्मल, कोनार डैम, मैथन, पंचेत, चंद्रपुरा, तिलैया आदि के विस्थापितों की समस्याओं को लेकर सोमवार को डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति के केंद्रीय प्रतिनिधियों की वार्ता चेयरमैन एस सुरेश कुमार, इडी एचआर अखिलेश कुमार, सीएसआर के डीजीएम बीजी होलकर के साथ हुई. इस दौरान चेयरमैन ने कहा कि बोकारो थर्मल में जल्द ही 800 मेगावाट के पावर प्लांट के निर्माण को लेकर कार्यवाही शुरू की जायेगी.

विस्थापितों की कई समस्याएं रखीं

समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश्वर मंडल, सचिव उत्पल चक्रवर्ती, युवा अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर बेरमो सीओ को जमीन के म्यूटेशन के लिए डीवीसी की ओर से दिये गये पत्र पर चर्चा की. नया बस्ती के विस्थापितों को जमीन का पट्टा, पेप कार्ड, पावर प्लांट में एएमसी-एआरसी के कामों में नियोजन, विस्थापितों को स्थानीय स्तर के ठेका कार्य में प्राथमिकता देने की मांग की. चेयरमैन ने कहा कि विस्थापितों को जमीन का कागजात देने को लेकर प्रखंड व जिला प्रशासन द्वारा की जा रही देरी को दूर करने को लेकर राज्य सरकार के साथ प्रबंधन व विस्थापितों की बैठक रांची में की जायेगी. सभी को जमीन का पट्टा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है