झारखंड में एसीबी का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते दो जूनियर इंजीनियर अरेस्ट

ACB Trap: झारखंड के बोकारो में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गयी. धनबाद एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने कसमार ब्लॉक ऑफिस से दो जूनियर इंजीनियरों (कनीय अभियंता) को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इनमें जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार और जूनियर इंजीनियर राजीव रंजन शामिल हैं. मनरेगा के तहत मजदूर पेमेंट के लिए पैसे देने के एवज में इन्होंने रिश्वत मांगी थी.

By Guru Swarup Mishra | September 19, 2025 5:34 PM

ACB Trap: कसमार(बोकारो)-धनबाद एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने शुक्रवार को बोकारो से दो जूनियर इंजीनियरों (कनीय अभियंता) को पांच हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार और राजीव रंजन को एसीबी की टीम ने कसमार ब्लॉक ऑफिस से दबोच लिया. मनरेगा के तहत मजदूर पेमेंट के लिए पैसे देने के एवज में इन्होंने रिश्वत मांगी थी. इस मामले की शिकायत के बाद धनबाद एसीबी ने मामले की जांच की. जांच में यह मामला सही पाया गया. इसके बाद कार्रवाई की गयी.

महिला को आम बागवानी योजना का मिला था लाभ


हलीमा खातून को वर्ष 2024 में मनरेगा के तहत आम बागवानी योजना का लाभ मिला है. यह योजना पांच वर्ष की है. एक एकड़ में 112 पौधे लगाकर इस योजना की शुरुआत की गयी थी. साफ-सफाई और सिंचाई समेत अन्य कार्यों के लिए मजदूर लगाया जाता है. मजदूरी भुगतान के लिए कसमार प्रखंड से हर साल पैसे का भुगतान किया जाता है.

ये भी पढ़ें: रांची की केमिकल फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

जूनियर इंजीनियरों ने मांगी पांच हजार रुपए रिश्वत


2024-25 में 11 किस्तों में 1,38,688 रुपए का भुगतान किया गया. पैसे के भुगतान से पहले जेई आशीष कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की गयी थी. पैसे नहीं देने पर भुगतान रोक दिया गया. 2025-26 में मजदूर पेमेंट के लिए पैसे की मांग की गयी तो पांच हजार रुपए घूस की मांग की गयी. इस मामले की शिकायत धनबाद एसीबी को की गयी.

ये भी पढ़ें: झारखंड को ‘उड़ता पंजाब’ बनने से रोकें, सीयूजे के नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में डीएलएसए सचिव ने दिया ये मंत्र

ये भी पढ़ें: परमाणु हथियार बनाने में झारखंड दे सकता है खास योगदान, ईस्ट टेक 2025 में बोले सीएम हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ें: झारखंड में कल से रेल रोको आंदोलन, पटरी पर उतरेगा कुड़मी समाज, थम सकती है ट्रेन की रफ्तार