Bokaro News : अबुआ आवास के लाभुकों को बकाया किस्त का शीघ्र हो भुगतान : माकपा

Bokaro News : भाकपा के प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को सौंपा मांग-पत्र

By MANOJ KUMAR | November 21, 2025 12:36 AM

Bokaro News : गोमिया. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गोमिया प्रखंड कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ महादेव महतो से मिलकर झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम एक मांग-पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में माकपा के राज्य कमेटी सदस्य रामचंद्र ठाकुर, प्रदीप कुमार विश्वास, बोकारो जिला कमेटी के सदस्य सह गाेमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार एवं जिला कमेटी के विनय महतो शामिल थे. उन्होंने कहा राज्य सरकार झारखंड के सभी प्रखंडों में फिर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाने जा रही है. राज्य सरकार का यह स्वागत योग्य कदम है, परंतु पिछले दिनों सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना के तहत जिन लाभुकों को आवास मुहैया कराया गया था, आज तक उन लाभुकों का दूसरा, तीसरा एवं चौथा किस्त का भुगतान बकाया है. आवास के किस्तों का पूरा भुगतान नहीं होने से आज भी लाभुक अपने घर से वंचित हैं. उन्होंने कहा एक तरफ पुराने अबुआ आवास के लाभुकों का बकाया किस्त लंबित है, वहीं दूसरे तरफ नये अबुआ आवास के लाभुकों से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन लेने की योजना सरकार बना रही है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ही पुराने अबुआ आवास के लाभुकों का बकाया किस्त का भुगतान किया जाए, ताकि वे लोग अपने अबुआ आवास को पूरा कर सकें. प्रतिनिधि मंडसें में सूरज कुमार, अश्विनी कुमार, अजय कुमार, दिलीप नायक आदि भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है