Bokaro News : अबुआ आवास की स्वीकृति दी, किस्त की राशि नहीं : सीपीआइ
Bokaro News : स्वांग में हुई माकपा गोमिया प्रखंड कमेटी की बैठक
Bokaro News : ललपनिया. माकपा गोमिया प्रखंड कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय स्वांग में विनय महतो की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य रामचंद्र ठाकुर, जिला सचिव भागीरथ शर्मा, राज्य कमेटी सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास एवं श्याम सुंदर महतो उपस्थित थे. पार्टी के प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने गोमिया की विभिन्न पंचायतों में पार्टी के विकास की कार्ययोजना को प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया. पर्यवेक्षकों ने कहा, आज झारखंड के अंदर जमीन के सवाल पर संघर्ष की जरूरत है. गैरमजरूआ जमीन जनता की पहुंच से दूर होती जा रही है. स्थानीय नीति पर भी सरकार एकमत नहीं हो पा रही है. आने वाले दिनों में पार्टी जमीन और विस्थापन के मुद्दे को लेकर बड़े आंदोलन करेगी. बैठक मेंचर्चा की गयी कि एक तरफ 18 नवंबर से राज्य सरकार ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ पिछले दिनों ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में जिन लोगों को अबुआ आवास की स्वीकृति मिली है, उन्हें दूसरे, तीसरे एवं चौथे किस्त की राशि अभी भी सरकार ने बकाया रखी है. बैठक में पार्टी के गोमिया प्रखंड कमेटी सदस्य लखन महतो, गौतम पांडे, भुवनेश्वर महतो, शंकर प्रजापति, अजय कुमार, भोला स्वर्णकार, केशु कमार, हरिचरण सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
