Bokaro News : गोमिया में हाथियों के हमले में महिला गंभीर

Bokaro News : गोमिया प्रखंड के सुकरीगढ़ा गांव में हाथियों के झुंड ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 10, 2025 10:56 PM

ललपनिया, गोमिया प्रखंड की कंडेर पंचायत के सुकरीगढ़ा गांव में हाथियों के झुंड ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया. झुंड में 15-16 हाथी थे. हाथियों के हमले में अनिल मुर्मू की पत्नी सरिता देवी (27 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसके पैर, कमर व गले में चोट लगी है. कुछ दिन पूर्व महिला का बड़ा ऑपरेशन भी हुआ था. जिस कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

झुंड ने तीन घर क्षतिग्रस्त किये

हाथी शमशेर आलम के घर का दरवाजा तोड़ कर राशन खा गये. सियारी पंचायत के आनंद मरांडी, तुनूल मांझी, छोटकी देवी का मकान क्षतिग्रस्त कर दिया और अनाज खा गये. जानकारी मिलने पर बीडीओ महादेव कुमार महतो ने प्रभावित परिवारों के बीच पंचायत सचिव राजू मल्लाह द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण कराया. मौके पर वन विभाग के नेहरू प्रजापति भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है