Bokaro News : सीटीपीएस में लघु निबंध प्रतियोगिता आयोजित
Bokaro News : सीटीपीएस में हिंदी पखवाड़ा के तहत मंगलवार को राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति की ओर से लघु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
चंद्रपुरा, सीटीपीएस में हिंदी पखवाड़ा के तहत मंगलवार को राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति की ओर से लघु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. तेजस भवन के सभा कक्ष में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मियों ने भाग लिया. इसमें प्रबंधक पवन कुमार, प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी अक्षय कुमार सहित अनिमेष गिरि, रवि रंजन सिंह, महेंद्र साव, सुमन कुमार, कार्तिक कुमार महतो, मुकेश कुमार गुप्ता, रामजी रजक, नवीन कुमार लाल, बलदेव राम, अरविंद कुमार प्रसाद, राकेश कुमार, रेखा शर्मा, तपन कुमार दास, लक्ष्मी नारायण साहु, अमिताभ घोष आदि शामिल हैं.
15 को विजेता होंगे पुरस्कृत
निर्णायक मंडली में शिक्षक रंजीत कुमार निराला, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पूनम कुमारी थे. 15 सितंबर को हिंदी पखवाड़ा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर प्रबंधक (मा.सं.) राजकुमार चौधरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
