Bokaro News : शॉर्ट सर्किट से डीवीसी के बंद आवास में लगी आग

Bokaro News : आवास में पिछले सात साल से लगा था ताला

By MANOJ KUMAR | October 24, 2025 1:29 AM

Bokaro News : बोकारो थर्मल के मुर्गी फार्म स्थित आवासीय कॉलोनी के आवास संख्या एचएमटी-11 बी में बुधवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग से हुई क्षति का आकलन करनेवाला घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. उक्त आवास पिछले सात वर्षों से ताला लगा हुआ था. आसपास के लोगों ने घर से धुआं और आग की लपटें निकलते देख सीआईएसएफ फायर ब्रिगेड के निरीक्षक एके शर्मा को सूचना दी. निरीक्षक एके शर्मा के नेतृत्व में सीआइएसएफ फायर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लोगों ने घटना की सूचना डीवीसी के वरीय प्रबंधक मैकेनिकल मनीष कुमार चौधरी को भी दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आवास डीवीसी की रिटायर्ड महिला कर्मी माया देवी का था. उनके पति और पुत्र के देहांत के बाद से घर में ताला लगा हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर भू-संपदा विभाग के कर्मी सुब्रतो पाल ने मौके पर आकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुन: आवास में ताला लगा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है