Bokaro News : सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत्त महिला सीसीएल कर्मी की मौत

Bokaro News : तुरियो काॅलोनी के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार सेवानिवृत्त महिला सीसीएल कर्मी की मौत हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 3, 2025 12:03 AM

फुसरो नगर/ फुसरो, फुसरो- भंडारीदह मुख्य सड़क पर तुरियो काॅलोनी के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार सेवानिवृत्त महिला सीसीएल कर्मी की मौत हो गयी. मृत कजोला कालिंदी (70 वर्ष) तुरियो धौड़ा की रहने वाली थी. घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. चंद्रपुरा व मकोली ओपी की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर रात साढ़े नौ बजे सड़क जाम हटाया.

टेंपो के नीचे दब गयी थी महिला

मृतका के नाती शिव प्रसाद कालिंदी ने बताया कि नानी फुसरो से घर लौट रही थी. भंडारीदह की ओर से आ रही बाइक जेएच 09 एटी 7218 ने ऑटो को धक्का मार दिया. इससे ऑटो पलट गया और नानी दब गयी. उन्हें केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया. चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया है. घटना के बाद बाइक सवार युवक फरार हो गये. मृतका की छह बेटियां हैं और सभी का विवाह हो चुका है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पूर्व मुखिया नकुल महतो, राजकुमार महतो, उप मुखिया सरिता देवी, जाबीर अंसारी, निरज सिंह, पवन राव, कुमारी खुशबू, विशाल कालींदी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है