Bokaro News : कार्यस्थल पर सुरक्षा व अधिकार के लिए एकजुट होने का संकल्प

Bokaro News : बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) का 48वां स्थापना दिवस मनाया गया, गीत-संगीत पर झूमे बीएसएल के अधिकारी, निदेशक प्रभारी भी हुए शामिल.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 25, 2025 10:48 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के अधिकारियों ने नये साल (2026) में प्लांट का उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने, रिकॉर्ड प्रोडक्शन करने, कार्यस्थल पर सुरक्षा के साथ काम करने और कराने के साथ-साथ अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट होने का संकल्प गुरुवार को लिया. मौका था बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) के 48वें स्थापना दिवस समारोह का. स्थापना दिवस सेक्टर चार एफ स्थित ऑफिस में धूमधाम से मनाया गया. समारोह में निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन सहित कई अधिकारी शामिल हुए.

क्वार्टर का रखरखाव, सुरक्षा, बचाव के साथ कल्याणकारी मुद्दा प्राथमिकता : अध्यक्ष

बोसा अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि बीएसएल की अधिकांश इकाइयां बेहतर कर रही है. कल्याणकारी मुद्दे शीर्ष पर होंगे. क्वार्टर का रख-रखाव प्राथमिकता होगी. बीजीएच पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. कर्मचारियों की सुरक्षा और बचाव शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए. कहा कि बीएसएल का लाभ बढ़ाना होगा, ताकि पिछले तीन वर्षों का पीवीटी सकारात्मक हो. इससे आगामी पे रिवीजन के लिए मदद मिलेगी.

ऐतिहासिक होगा निदेशक प्रभारी का कार्यकाल, अनुभव का लाभ मिलेगा

अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि शहर के सुंदरीकरण, बोकारो जनरल अस्पताल के साथ-साथ प्लांट के उत्पादन आदि सभी जगह काफी सुधार हुआ है. सड़क, पानी, बिजली, अस्पताल की सुविधा सभी जगह अच्छा काम हुआ है. कहा कि नये निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन का कार्यकाल ऐतिहासिक होगा. बीएसएल को उनके लंबे अनुभव का लाभ मिलेगा. उनके नेतृत्व में उत्पादन पैरामीटर में सुधार हुआ है.

उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने का आह्वान

निदेशक प्रभारी श्री रंजन ने अधिकारियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए नववर्ष की शुभकामनायें दी. श्री रंजन ने अधिकारियों से नववर्ष में सुरक्षा के साथ उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने का आह्वान किया. बोसा के महासचिव अजय कुमार पांडे ने अधिकारियों की लंबित मांगों पर चर्चा की. इसमें बीएसएल के दर्जनों सीनियर अधिकारी शामिल हुए. अधिकारी देर तक गीत-संगीत पर झूमे. एसोसिएशन ने कार्यकाल की उपलब्धियों से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया. मौके पर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (ऑपरेशंस) अनूप कुमार दत्त उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है