Bokaro News : स्कूल ने निकाली रैली, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Bokaro News : कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल के विद्यार्थियो व शिक्षकों ने गो ग्रीन रैली निकाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 3, 2025 12:08 AM

बोकारो थर्मल, कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल के विद्यार्थियो व शिक्षकों ने मंगलवार को गो ग्रीन रैली निकाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. प्राचार्या सिस्टर एम डीलिया व प्रबंधक सिस्टर एम इनेट ने स्कूल परिसर में हरी झंडी दिखा रैली को रवाना किया. लाल चौक, झारखंड चौक, जुबली पार्क, बीओआइ चौराहा होकर रैली वापस स्कूल परिसर पहुंची. प्राचार्या ने कहा कि हर व्यक्ति अपने स्तर पर छोटे–छोटे प्रयास करे तो आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरा भरा वातावरण मिल सकता है. शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत बनाने की शपथ ली.

लायंस क्लब ने शरबत, चॉकलेट व पानी का किया वितरण

रैली में शामिल विद्यार्थियों के बीच लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा की ओर से महावीर मंदिर के समक्ष स्टॉल लगा कर शरबत, बिस्किट, पानी और चॉकलेट का वितरण किया गया. मौके पर क्लब के जोगेंद्र गिरि, बिनोद भाटिया, सुशील सिंह, सर्वदेव सिंह, खिरोधर महतो, रणविजय सिंह, सुनील यादव, एनपी सिन्हा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है