Bokaro News : डिप्रेशन की शिकार युवती ने की आत्महत्या

Bokaro News : सेक्टर 6बी आवास संख्या 2004 में रहने वाली एक 35 वर्षीय युवती ने रविवार की रात पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 12:54 AM

बोकारो. सेक्टर 6बी आवास संख्या 2004 में रहने वाली एक 35 वर्षीय युवती ने रविवार की रात पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मां के घर वापस लौटने के बाद घटना का पता चला. शोरगुल सुन कर आसपास के लोग इकट्ठे हुए. सेक्टर 6 थाना को सूचना दी गई. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पंखे से लटक रही युवती के शव को नीचे उतारा. बोकारो जनरल अस्पताल ले गए. जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को बीजीएच के मर्चरी में रखवा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार युवती का नाम अंजली कुमारी है. इनके पिता जेएल सिंह बोकारो इस्पात संयंत्र से 2010 में सेवानिवृत हुए थे. घर में केवल मां और पुत्री रहती थी. अंजलि पिछले कई वर्षों से डिप्रेशन में चल रही थी. आसपास के लोग भी बताते हैं कि अंजलि डिप्रेशन की वजह से नौकरी भी छोड़ चुकी है. रविवार की शाम को मां पास में चल रहे एक सत्संग में गई थी. सत्संग खत्म होने के बाद जब आवास लौटी, तो दरवाजा धक्का देते ही खुल गया. इसके बाद घर के अंदर देखा की पुत्री दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रही थी.

ट्रेन से कट कर महिला ने दी जान

ललपनिया. गोमिया चौधरी टोला निवासी मंगर यादव की पत्नी मंजू देवी (52 वर्ष) ने ट्रेन से कट कर जान दे दी. घटना रविवार की दोपहर में गोमिया रेलवे क्रॉसिंग के समीप घटी. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है