Bokaro News : संगठन को धारदार बनाने के लिए चलेगा अभियान : रतनलाल मांझी

Bokaro News : दुगदा में हुई झामुमो की बैठक

By MANOJ KUMAR | November 25, 2025 12:46 AM

Bokaro News : दुगदा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को दुगदा स्थित सिदो-कान्हू चौक में हुई. अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष विजय कुमार मांझी एवं संचालन युवा नेता मिहिर टुडू ने किया. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष रतन लाल मांझी ने कहा कि पार्टी संगठन को धारदार बनाने के लिए प्रखंड पंचायत एवं हर गांव स्तर अभियान चलाया जायेगा. राज्य के हेमंत सोरेन सरकार हर जरूरतमंदों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है. हर व्यक्ति को जागरूक कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कार्यकर्ता आम जनता का सहयोग करें. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित सोरेन,प्रखंड सचिव सुनील टुडू, आर्षल मरांडी, संजय हेंब्रम, महावीर हेंब्रम, शशि हेंब्रम, अमित हेंब्रम, हीरालाल टुडू, दिनेश मरांडी, प्रेम मांझी, बिनोद हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है