बोकारो : रात 11 बजे स्टेशन पर पुलिस को मिली छह माह की लवारिश बच्ची

बोकारो : छह महीने की लवारिश बच्ची बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर रात 11 बजकर 10 मिनट पर मिली. बोकारो जीआरपी स्टील सिटी के प्रभारी ने तत्काल इसकी सूचना जिला बाल कल्याण समिति को दी. जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य डा प्रभाकर ने बताया किबच्चीकी स्थिति को देखते हुए अस्पताल ले जाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 2:45 PM

बोकारो : छह महीने की लवारिश बच्ची बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर रात 11 बजकर 10 मिनट पर मिली. बोकारो जीआरपी स्टील सिटी के प्रभारी ने तत्काल इसकी सूचना जिला बाल कल्याण समिति को दी. जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य डा प्रभाकर ने बताया किबच्चीकी स्थिति को देखते हुए अस्पताल ले जाया जा रहा है.