सांसद मद की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन
कसमार. सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के पुत्र सह भाजपा जिला मंत्री विक्रम पांडेय ने सोमवार को कसमार प्रखंड में लगभग 13 लाख रुपये की लागत से सांसद मद की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें खुदीबेड़ा स्थित तालाब में घाट निर्माण, मंजूरा के कप्सा मोड़ में शेड व ओझा बांध में घाट निर्माण, कसमार में […]
कसमार. सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के पुत्र सह भाजपा जिला मंत्री विक्रम पांडेय ने सोमवार को कसमार प्रखंड में लगभग 13 लाख रुपये की लागत से सांसद मद की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया.
इसमें खुदीबेड़ा स्थित तालाब में घाट निर्माण, मंजूरा के कप्सा मोड़ में शेड व ओझा बांध में घाट निर्माण, कसमार में पीसीसी पथ निर्माण, सुरजूडीह के तालाब में घाट निर्माण तथा बगदा दुर्गा मंदिर परिसर में शेड निर्माण शामिल है.
मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रसाद महतो, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, उपाध्यक्ष छोगालाल सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बानेश्वर महतो, प्रमुख विजय किशोर गौतम, तपन कुमार झा, बगदा मुखिया विष्णु चरण महतो, पेटरवार के पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुकेश ओझा, कमल दास, प्रफुल्ल महतो, संजय सिंह, विपिन गोस्वामी, विनय गोस्वामी, पवन महतो, सुभाष चंद्र झा, दीपक जायसवाल, कालीचरण महतो, चंद्रशेखर झा, असरफुन निशा, भवानी मुखर्जी, अनंत महतो, मध्येंदु मुखर्जी, अजीत भट्टाचार्य, अर्जुन वर्मा, संजय प्रजापति आदि मौजूद थे़
