Bokaro News : अधिकार के लिए मजदूरों से एकजुट होने का आह्वान

Bokaro News : भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ ने मजदूर अधिकार जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 16, 2026 10:26 PM

भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ के बैनर तले शुक्रवार को करगली गेट स्थित कल्याण मंडप में मजदूर अधिकार जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया और ठेकेदारी मुक्त भारत अभियान चलाया गया. इसमें फुसरो नगर सहित विभिन्न जगहों के संगठित, असंगठित एवं दैनिक वेतनभोगी मजदूर शामिल हुए. मुख्य अतिथि दिल्ली से आये अशोक अज्ञानी ने कहा कि अधिकार के लिए मजदूरों को एकजुट होने की जरूरत है. ठेकेदारी सिस्टम के विरुद्ध अब लड़ना होगा. ठेकेदारी में मजदूरों का शोषण हो रहा है. कहा कि आंखें बंद कर किसी राजनीतिक दल को वोट नहीं दें. कुछ लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं. संविधान में ही मजदूर को अधिकार देना लिखा है. जरूरत पड़ी तो कानून से भी लड़ेंगे, पर अपना अधिकार लेकर रहेंगे. कहा कि झारखंड में बड़ी-बड़ी सरकारी व गैर सरकारी कंपनियां हैं, जो मजदूरों से ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से काम लेकर शोषण कर रही हैं. बोकारो जिला में भी कमेटी का गठन कर आम नागरिकों को उनके अधिकार के लिए जागरूक किया जायेगा. पंकज आदर्श व शंकर राम ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा के जुल्म से बाहर निकालने के लिए मजदूरों को एकजुट होना होगा. ठेकेदार मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है