Bokaro News : मृत युवकों के परिवारों को दिया गया मुआवजा
Bokaro News : हाथी के हमले में मृत दो युवकों के परिवारों को मुआवजा दिया गया.
सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अपने आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को गोमिया के तिलैया में हाथी के हमले में मृत दो युवकों के परिवारों को 3.75 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. घटना के तुरंत बाद 25 हजार रुपये दिये गये थे. विदित हो कि बीते वर्ष दस नवंबर की रात को तिलैया रेलवे अंडरपास के सामने पूर्व मुखिया बालेश्वर महतो के पुत्र प्रकाश कुमार महतो और टूनक महतो के पुत्र चरकू महतो पर हाथियों ने अचानक हमला कर दिया था. इसमें दोनों की मौत हो गयी थी. मृत प्रकाश कुमार महतो की पत्नी सुमन कुमारी व मृत चरकू महतो की पत्नी पुष्पा कुमारी को मुआवजा राशि का चेक दिया गया. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है. मौके पर तिलैया के पूर्व मुखिया और मृत प्रकाश कुमार महतो के पिता बालेश्वर महतो, वन कर्मी नेहरू प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
