हाइटेक होंगे शहर के डाकिया करायेंगे डिजिटल सिग्नेचर
बोकारो : आपके घर आने वाला डाकिया कॉल लेटर या बैंक के कागजात के बाद आपसे कागज पर हस्ताक्षर नहीं कराएगा बल्कि डिजिटल सिग्नेचर लेगा. बिना कागज और कलम के स्मार्ट फोन पर आपकी अंगुलियां घूमेंगी और हस्ताक्षर हो जायेगा. डाक विभाग ने सभी डाकियों को हाइटेक बनाने की योजना शुरू की है. प्रोजेक्ट के […]
बोकारो : आपके घर आने वाला डाकिया कॉल लेटर या बैंक के कागजात के बाद आपसे कागज पर हस्ताक्षर नहीं कराएगा बल्कि डिजिटल सिग्नेचर लेगा. बिना कागज और कलम के स्मार्ट फोन पर आपकी अंगुलियां घूमेंगी और हस्ताक्षर हो जायेगा. डाक विभाग ने सभी डाकियों को हाइटेक बनाने की योजना शुरू की है. प्रोजेक्ट के तहत मई माह के अंत से बोकारो शहर के डाकघरों से इसकी शुरुआत की जायेगी. डाकघर के सभी डाकियों को स्मार्टफोन दिया जायेगा. जिसपर वह डिजिटल हस्ताक्षर करायेंगे़.
सर्वर पर डिलीवरी होगी ओके
शहर के डाकघर में लगभग 50 डाकिया है. विभागीय अधिकारियों ने बताया : जल्द ही कागज पर हस्ताक्षर कराकर कार्यालय में जमा करने की परंपरा पर पूरी तरह से रोक लग जायेगी. ग्राहक के डिजिटल होते ही डाक विभाग के सर्वर पर डिलीवरी ओके हो जायेगी.
अधिकारी करेंगे मॉनीटरिंग
धनबाद प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक एन सरकार ने कहा : जिले के शहरी क्षेत्र में सात डाकघर है. सभी डाकियों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है. प्रोजेक्ट की सफलता की तरफ सबका ध्यान है. नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं का डाकघर पर विश्वास बढ़ेगा और अधिकारी भी आसानी से मॉनीटरिंग कर सकेंगे.
