सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी और उसका चचेरा भाई घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की मौत सिर पर चोट लगने से हुई. हालांकि उसका हेलमेट बाइक पर ही टंगा था. अगर वह हेलमेट पहना रहता तो उसकी जान नहीं जाती.
पेटरवार : एन एच 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर होटल खालसा के पास बुधवार की सुबह चार बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार श्याम देव मांझी (22 वर्ष) की मौत हो गयी.
हादसे में उसका चचेरा भाई मोहन कुमार मांझी (20 वर्ष) भी जख्मी हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए राजेंद्र आयुर्बिज्ञान संस्थान रांची रेफर कर दिया गया. शव को पेटरवार पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चास भेज दिया है. दोनों युवक रजरप्पा थाना क्षेत्र के रजरप्पा कोयलांचल से सटे चिलम टुंगरी ग्राम के बताये जाते हैं. सड़क हादसे के शिकार हुए रजरप्पा कोयलांचल से सटे चिलम टुंगरी ग्राम निवासी बृज लाल मांझी का पुत्र श्यामदेव मांझी अगर हेलमेट पहने रहता तो शायद उसकी जान बच जाती. हेलमेट पहनने के बजाय उसने हेलमेट को अपनी बाइक में बांध रखा था
बताया जाता है कि दोनों युवक रामगढ़ जिला अंतर्गत बरलंगा थाना क्षेत्र के आवराडीह निवासी अपने मामा विनोद मांझी की शादी में शामिल होने आये थे. जिसकी शादी जिले के जरीडीह थाना अंतर्गत बांधडीह के कोचा कुल्ही में थी.
दोनों युवक अपनी बाइक (संख्या जे एच 02 आर 2078) से शादी में शामिल होकर अपने घर चिलम टुंगरी लौट रहे थे. अचानक पेटरवार के निकट होटल खालसा के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें श्याम देव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया. पेटरवार पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.