यह तरसेम सिंह के नेतृत्व में ही संभव हो सका है. को-ऑर्डिनेटर सुरेंद्र पाल सिंह ने अध्यक्ष तरसेम सिंह को बधाई देते हुए कहा कि आपका साथ ही जीजीपीएस का विकास है. अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा कि बेहतर शिक्षा प्रदान कराना पहला लक्ष्य होगा. शिक्षा की गुणवत्ता के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बरदाश्त नहीं की जायेगी.
तरसेम सिंह फिर बने जीजीपीएस के अध्यक्ष
चास: गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष फिर तरसेम सिंह बनाये गये हैं. सोसाइटी की जेनरल बॉडी बैठक में सर्व सम्मति से उनका चयन हुआ. पंजाब सहित अन्य क्षेत्रों से आये सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि तीन सालाें में जीजीपीएस ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनायी है. देश-विदेश में कई […]
चास: गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष फिर तरसेम सिंह बनाये गये हैं. सोसाइटी की जेनरल बॉडी बैठक में सर्व सम्मति से उनका चयन हुआ. पंजाब सहित अन्य क्षेत्रों से आये सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि तीन सालाें में जीजीपीएस ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनायी है. देश-विदेश में कई उपलब्धियां हासिल हुईं. बेस्ट पब्लिक स्कूल का खिताब जीजीपीएस को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है