बोकारो : 82 स्मार्टफोन बरामद, तीन नाबालिग पकड़े गये
बोकारो : सेक्टर नौ के बड़ा खटाल स्थित एक झोंपड़ी से पुलिस ने 82 मोबाइल फोन, कई आधार कार्ड, बैंक पास बुक, ड्राइविंग लाइसेंस व पैन कार्ड बरामद किया है. मामले में पुलिस ने साहेबगंज जिला के थाना राजमहल, बाबुपुर, तीन पहाड़ निवासी तीन नाबालिगों को पकड़ा है. पकड़ाये बालकों की उम्र 15 से 17 […]
बोकारो : सेक्टर नौ के बड़ा खटाल स्थित एक झोंपड़ी से पुलिस ने 82 मोबाइल फोन, कई आधार कार्ड, बैंक पास बुक, ड्राइविंग लाइसेंस व पैन कार्ड बरामद किया है. मामले में पुलिस ने साहेबगंज जिला के थाना राजमहल, बाबुपुर, तीन पहाड़ निवासी तीन नाबालिगों को पकड़ा है. पकड़ाये बालकों की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है. नाबालिगों को पकड़े जाने व काफी संख्या में मोबाइल फोन बरामद होने के बाद एसपी वाइएस रमेश ने गुरुवार की रात अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बात की. एसपी ने बताया : बिहार के जिला गया, थाना रासगंज, ग्राम उछला निवासी प्रेम रजक के बड़ा खटाल स्थित झोपड़ी से सभी मोबाइल बरामद किया गया है. प्रेम रजक ने सभी बालक को चोरी व छिनतई का समान छुपाने के लिये आवास किराया पर दिया था.
प्रेम रजक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल वह फरार है. एसपी ने बताया : शहर में आये दिन व्यस्त बाजार व दुकान से मोबाइल फोन चोरी व छिनतई की घटना सामने आ रही थी. घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिये एक विशेष टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम चास के वंशीडीह निवासी युवती कशिश कुमारी व सेक्टर दो सी निवासी नीरज कुमार के साथ हुए मोबाइल फोन चोरी की घटना की जांच कर रही थी.
