बोकारो : नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट कर पटरी को किया क्षतिग्रस्त
धनबाद रेल मेंडल अंतर्गत दनिया व जगेशवर विहार रेलवे स्टेशन के बीच 70/1 पोल के पास देर रात 12: 40 बजे नक्सलियों ने लैंड माइन विस्फोट कर रेल पटरी क्षतिग्रस्त कर दिया. रेल पटरी का निर्माण कार्य जारी है. घटना से बरकाकाना – आसनसोल पैसैजंर सहित मालगाडी का आवागमन बाधित हो गया है. नक्सलियों ने […]
ByPrabhat Khabar Digital Desk|
धनबाद रेल मेंडल अंतर्गत दनिया व जगेशवर विहार रेलवे स्टेशन के बीच 70/1 पोल के पास देर रात 12: 40 बजे नक्सलियों ने लैंड माइन विस्फोट कर रेल पटरी क्षतिग्रस्त कर दिया.
रेल पटरी का निर्माण कार्य जारी है. घटना से बरकाकाना – आसनसोल पैसैजंर सहित मालगाडी का आवागमन बाधित हो गया है. नक्सलियों ने रघुवर सरकार के नीतियों के खिलाफ पर्चा भी फेंका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.