नवजात की श्वास प्रक्रिया पर रखें विशेष नजर : डॉ अर्जुन

बोकारो. कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय सभागार में गुरुवार को ‘नवजात शिशु सुरक्षा’ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. समापन सत्र में सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद व आरसीएच डॉ सेलीना टुडू ने एएनएम और जीएनएम को नवजात के श्वास प्रकिया पर जानकारी दी.... डॉ प्रसाद ने कहा कि कभी-कभी नवजात जन्म लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 4:45 AM
बोकारो. कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय सभागार में गुरुवार को ‘नवजात शिशु सुरक्षा’ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. समापन सत्र में सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद व आरसीएच डॉ सेलीना टुडू ने एएनएम और जीएनएम को नवजात के श्वास प्रकिया पर जानकारी दी.

डॉ प्रसाद ने कहा कि कभी-कभी नवजात जन्म लेने के साथ पूरी तरह श्वास नहीं ले पाता है, ऐसी स्थिति में उसे कृत्रिम श्वास की जरूरत होती है. डमी के माध्यम से कृत्रिम श्वास देने का तरीका भी बताया गया. पहले दिन की थ्योरी का प्रैक्टिकल भी कराया गया. स्लाइड के माध्यम से नवजात शिशु सुरक्षा की गहनता पर जानकारी दी गयी. शिविर में चास, बेरमो, जरीडीह, चंदनकियारी, गोमिया, नावाडीह, पेटरवार, कसमार, चंद्रपुरा की 22 जीएनएम व एएनएम शामिल थीं.