कोर्ट जाने से पूर्व उठा ले आये थे परिजन
बोकारो:बिहार के जिला नालंदा, हरनौत थाना पुलिस ने चास पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को चास के पटेल नगर में छापेमारी कर एक युवती उसके फूफा के आवास से बरामद किया. युवती को लेकर पुलिस हरनौत चली गयी. बरामद युवती हरनौत थाना क्षेत्र के ग्राम रामसंघ निवासी अरुण यादव की पुत्री सुनीता कुमारी (19 वर्ष) […]
बोकारो:बिहार के जिला नालंदा, हरनौत थाना पुलिस ने चास पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को चास के पटेल नगर में छापेमारी कर एक युवती उसके फूफा के आवास से बरामद किया. युवती को लेकर पुलिस हरनौत चली गयी. बरामद युवती हरनौत थाना क्षेत्र के ग्राम रामसंघ निवासी अरुण यादव की पुत्री सुनीता कुमारी (19 वर्ष) है. घटना के संबंध में चास पुलिस ने बताया : सुनीता कुमारी घर से भाग कर हरनौत थाना क्षेत्र के ग्राम चरेन निवासी युवक अजीत कुमार से प्रेम विवाह किया था.
इसके बाद परिजनों ने अपहरण का मामला हरनौत थाना में दर्ज कराया. तीन दिनों पूर्व युवती अपहरण के मामले में गवाही देने कोर्ट जा रही थी. इसी दौरान युवती के परिजन उसे रास्ते से उठा कर चास के पटेल नगर स्थित फूफा के आवास पर लेकर चले आये. इसके बाद प्रेमी अजीत कुमार की भाभी ने हरनौत थाना में अपनी गोतनी के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया.
मामला दर्ज कर बिहार पुलिस ने छानबीन की, तो उसे जानकारी मिली की युवती सुनीता कुमारी चास के पटेल नगर स्थित अपने फूफा के आवास में है. इसी सूचना पर बिहार पुलिस चास के पटेल नगर में छापेमारी कर सुनीता कुमारी को बरामद कर लिया.
