बोकारो: कैंप दो स्थित बीएसएल स्टोर में चोरी करते दो युवकों को सीआइएसएफ ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों मे सेक्टर चार, सर्कस मैदान झोपड़ी निवासी कुलदीप डोम व पुरुलिया जिले के थाना अड़सा, ग्राम जराटांड़ निवासी विकास महतो शामिल हैं. दोनों स्टोर में घुस कर रविवार को आयरन पाइप चुरा रहे थे. इसी दौरान उन्हें पकड़ा गया. युवकों के पास से आठ हजार रुपये मूल्य का आयरन पाइप बरामद किया गया है. चोरी के सामान के साथ युवकों को बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को रविवार को जेल भेज दिया.
कैंप दो : बीएसएल स्टोर में चोरी करते दो पकड़ाये
बोकारो: कैंप दो स्थित बीएसएल स्टोर में चोरी करते दो युवकों को सीआइएसएफ ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों मे सेक्टर चार, सर्कस मैदान झोपड़ी निवासी कुलदीप डोम व पुरुलिया जिले के थाना अड़सा, ग्राम जराटांड़ निवासी विकास महतो शामिल हैं. दोनों स्टोर में घुस कर रविवार को आयरन पाइप चुरा रहे थे. इसी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है