Bokaro News : बोकारो और रामगढ़ के 85 शिक्षकों ने पूरा किया सीपीडी का प्रशिक्षण
Bokaro News : जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पिंड्राजोरा में दिया गया प्रशिक्षण
Bokaro News : प्रतिनिधि, बोकारो. जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पिंड्राजोरा में कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षकों के लिए सतत व्यावसायिक विकास (सीपीडी) प्रशिक्षण का रविवार को समापन हो गया. नेतृत्व डाइट के प्राचार्य सुनील शेखर कुजूर और सीपीडी प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने किया. प्रशिक्षण सत्र में बोकारो और रामगढ़ दोनों जिलों से 85 शिक्षकों ने हिस्सा लिया. मूल्यांकन प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागी शिक्षकों का मूल्यांकन भी किया गया, ताकि प्रशिक्षण में गुणवत्ता और प्रभावशीलता जांची जा सके. ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जेसीइआरटी की ओर से प्रस्तावित था. इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य राज्य के सभी शिक्षकों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित करना है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लायी जा सके. डायट प्राचार्य सुनील शेखर कुजूर व सीपीडी प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने प्रशिक्षण के सफल समापन पर सभी शिक्षकों को बधाई दी और उनसे इस प्रशिक्षण का लाभ छात्रों तक पहुंचाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
