हरला से फरार प्रेमी युगल धनबाद में बरामद

बोकारो : हरला थाना पुलिस ने घर से भागे प्रेमी युगल को गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद में छापामारी कर मंगलवार को बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, प्रेमी युगल सोमवार को चैताटांड़ गांव से भागे थे. लड़की के परिजनों ने हरला थाना को सूचना दी थी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 5:37 AM

बोकारो : हरला थाना पुलिस ने घर से भागे प्रेमी युगल को गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद में छापामारी कर मंगलवार को बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, प्रेमी युगल सोमवार को चैताटांड़ गांव से भागे थे. लड़की के परिजनों ने हरला थाना को सूचना दी थी.