लेबर पेमेंट के 7.93 लाख लूटे
बोकारो : सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक से इलेक्ट्रोस्टील में मैनपावर सप्लाइ करने वाली कंपनी सिद्दीकी इंटरप्राइजेज के सुपरवाइज़र मो सरवर इमाम व सहायक प्रबंधक रियाज आलम ने लेबर पेमेंट के लिए 7.93 लाख रुपये निकाले. दोनों अपनी ग्लैमर (जे एच 09 वाइ- 0297 से इलेक्ट्रोस्टील) जा रहे थे. इसी दौरान बोकारो निवास […]
बोकारो : सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक से इलेक्ट्रोस्टील में मैनपावर सप्लाइ करने वाली कंपनी सिद्दीकी इंटरप्राइजेज के सुपरवाइज़र मो सरवर इमाम व सहायक प्रबंधक रियाज आलम ने लेबर पेमेंट के लिए 7.93 लाख रुपये निकाले. दोनों अपनी ग्लैमर (जे एच 09 वाइ- 0297 से इलेक्ट्रोस्टील) जा रहे थे. इसी दौरान बोकारो निवास के समीप सीबीजेड सवार दो अपराधियों ने उनकी बैग झपट ली और भागने लगे.
लेबर पेमेंट के
दोनों ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधी चकमा दे कर भागने में सफल रहे. जानकारी मिलने पर चास एसडीपीओ अरविंद कुमार, सिटी सेक्टर 4 चास मु. थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी चंपत हो चुके थे. पुलिस आइसीआइसीआइ बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का प्रयास किया, लेकिन यूपीएस की खराबी के कारण बैंक का सीसीटीवी कैमरा बंद था. पुलिस बैरंग लौट गयी.
