हाइवा चोरी मामले में गैराज संचालक पकड़ाया

नया मोड़ के गैराज में मिला था चोरी का हाइवा... बोकारो/जोड़ापोखर : जामाडोबा कॉलोनी बी ब्लॉक निवासी अनुराग सिंह घर के पास से हाइवा संख्या जेएच 10 एआर-1188 के चोरी मामले में जोड़ापोखर पुलिस मंगलवार को बोकारो के गैराज संचालक मो सद्दाम को पकड़ कर थाना ले गयी. उससे पूछताछ की जा रही है. रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 6:25 AM

नया मोड़ के गैराज में मिला था चोरी का हाइवा

बोकारो/जोड़ापोखर : जामाडोबा कॉलोनी बी ब्लॉक निवासी अनुराग सिंह घर के पास से हाइवा संख्या जेएच 10 एआर-1188 के चोरी मामले में जोड़ापोखर पुलिस मंगलवार को बोकारो के गैराज संचालक मो सद्दाम को पकड़ कर थाना ले गयी. उससे पूछताछ की जा रही है. रविवार की रात हाइवा चोरी हो गया था.
सोमवार को श्री सिंह ने घटना की लिखित शिकायत जोड़ापोखर थाना में की. चोरी हुआ हाइवा बोकारो नया मोड़ में एक गैराज से बरामद किया गया था. जोड़ापोखर थानेदार मिथिलेश कुमार ने कहा कि गैरेज संचालक से पूछताछ जारी है. वाहन चोरों के बारे में सुराग मिला है. पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.