Bokaro News : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 80 मास्टर वॉलंटियर्स को मिला विशेष प्रशिक्षण
Bokaro News : नशामुक्ति जागरूकता फैलाने के लिए प्रशिक्षित मास्टर वॉलंटियर्स तैयार
Bokaro News : बोकारो. नशा मुक्त भारत अभियान को अधिक प्रभावी व सशक्त बनाने के उद्देश्य से शनिवार को समाहरणालय के सभागार में एक दिवसीय मास्टर वॉलंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों से चुने गये 80 मास्टर वॉलंटियर्स ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया. सभी को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नशामुक्ति संबंधी जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता ने की. प्रशिक्षण सत्र का संचालन संयुक्त रूप से सुशील कुमार शर्मा व मनोज कुमार सिंह ने किया. सहयोगिनी संस्थापक गौतम सागर ने नशामुक्त भारत अभियान की महत्ता, सामाजिक जिम्मेदारी व सामुदायिक सहभागिता पर चर्चा की. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनीता झा ने बच्चों को नशे से दूर रखने की रणनीतियों, विद्यालयी जागरूकता कार्यक्रमों व सामुदायिक सतर्कता की आवश्यकता पर विस्तार से बातें रखी. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान प्रदान किया गया. साथ ही नशामुक्त बोकारो बनाने की दिशा में सामूहिक शपथ दिलायी गयी. मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व एनजीओ प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
