बरमसिया के पांच युवकों को पूछताछ के लिए बोकारो पुलिस ने पकड़ा
चंदनकियारी : बरमसिया ओपी अंतर्गत बरमसिया गांव के निलंबर रजवार, गौरांग रजवार, मृत्युंजय राजवार, गौतम रजवार व विश्वनाथ राजवार को बोकारो पुलिस ने मंगलवार की रात को छापामारी कर उनके घरों से पकड़ा. सभी को अनुसंधान व पूछताछ के लिए बोकारो ले जाया गया.... इनका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. ये सभी हरला थाना […]
चंदनकियारी : बरमसिया ओपी अंतर्गत बरमसिया गांव के निलंबर रजवार, गौरांग रजवार, मृत्युंजय राजवार, गौतम रजवार व विश्वनाथ राजवार को बोकारो पुलिस ने मंगलवार की रात को छापामारी कर उनके घरों से पकड़ा. सभी को अनुसंधान व पूछताछ के लिए बोकारो ले जाया गया.
इनका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. ये सभी हरला थाना क्षेत्र किसी मामले में आरोपी हैं. सभी युवकों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच है. छापेमारी टीम में चास थाना प्रभारी कमल किशोर, चास मुफ्फसिल पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, चंदनकियारी पुलिस निरीक्षक एनसी दास, चंदनकियारी थाना प्रभारी मनोज कुमार, बरमसिया ओपी प्रभारी आरके सिंह शामिल थे.
पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम
बोकारो. जय हिंद युवा समिति की ओर से चंदनकियारी में प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन हीरा मुर्मू व दौलत कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर शंकर दत्ता, बैद्यनाथ, शंकर, आशीष, भूखल मौजूद थे.
