तीन माह से खुंटरी पानी टंकी की जलापूर्ति अवरुद्ध
आक्रोशित लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे कल... जैनामोड़ : जरीडीह अंचल अंतर्गत स्थित खुंटरी पानी टंकी से गत तीन माह से अवरुद्ध जलापूर्ति के सवाल पर स्थानीय आक्रोशित उपभोक्ताओं ने आंदोलन का एलान कर दिया है़ 12 फरवरी को लोग खुंटरी पानी टंकी के समीप जुटेंगे व जैनामोड़ चौक के समीप लोग गोलबंद होकर जलापूर्ति शुरू […]
आक्रोशित लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे कल
जैनामोड़ : जरीडीह अंचल अंतर्गत स्थित खुंटरी पानी टंकी से गत तीन माह से अवरुद्ध जलापूर्ति के सवाल पर स्थानीय आक्रोशित उपभोक्ताओं ने आंदोलन का एलान कर दिया है़ 12 फरवरी को लोग खुंटरी पानी टंकी के समीप जुटेंगे व जैनामोड़ चौक के समीप लोग गोलबंद होकर जलापूर्ति शुरू करने की मांग को ले उग्र प्रदर्शन करेंगे़ उधर, आंदोलन का शंखनाद करने पर पेयजल व स्वच्छता विभाग से लेकर प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गया है़
आंदोलन लोगों की बाध्यता : बताया जाता है कि अवरुद्ध जलापूर्ति की समस्या कई बार विभागीय व जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में दी गयी. बावजूद इसके इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई. पेयजल के लिए हाय-तौबा कर रहे लोगों ने अब मजबूरन आंदोलन का रूख अख्तियार कर लिया है़ करोड़ों की लागत से बने जरीडीह प्रखंड की आठ पंचायतों में बांधडीह उत्तरी व दक्षिणी, तांतरी उत्तरी व दक्षिणी, खुटरी, जैना, टांड़मोहनपुर, टांड़बालीडीह के लगभग 2500 उपभोक्ता पानी के लिए तरस रहे हैं. वहीं पानी टंकी महज सफेद हाथी बनी हुई है़ उधर, यहां कार्यरत दर्जनाधिक दैनिक कर्मचारी भी बदहाली में जी रहे है़ं
रणनीति प्रभावी नहीं : जलापूर्ति शुरू करने के लिए हाल में बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने पानी टंकी के पोषक क्षेत्र जरीडीह प्रखंड की आठ पंचायतों के नवनिर्वचित मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की व बैठक में जलापूर्ति 15 दिन के अंदर शुरू करने की रणनीति बनी, लेकिन एक माह के बाद भी यह रणनीति आजतक धरातल पर नहीं उतरती नहीं दिख रही.
संचालन के लिए कमेटी भी नहीं : बताया जाता है कि तुपकाडीह नहर किनारे टंकी के लिए लगे पंप के मोटर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण जलापूर्ति अवरुद्ध है़ आलम यह है कि विभागीय निर्देशानुसार टंकी का संचालन पोषक क्षेत्र की पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया द्वारा गठित कमेटी के जरिये होता है. पुरानी कमेटी भंग होने के बाद वर्ष 2015 में नवनिर्वाचित मुखिया की कमेटी भी गठित नहीं हो सकी है़ पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेइ मोहन मंडल ने राशि के अभाव में मोटर की मरम्मती लंबित रहने की बात दुहरायी है़
