झांसा दे यौन शोषण के मामले में आरोपी गया जेल

बोकारो : चास की नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राथमिकी बालिका के पिता ने महिला थाना में बुधवार को दर्ज करायी. पुलिस ने रामगढ़ जिला के थाना मदानी, टोला ऊपर बेदिया, ग्राम चैनगड्डा निवासी मोहन रजवार (19 वर्ष) को चास जेल भेज दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 7:01 AM

बोकारो : चास की नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राथमिकी बालिका के पिता ने महिला थाना में बुधवार को दर्ज करायी. पुलिस ने रामगढ़ जिला के थाना मदानी, टोला ऊपर बेदिया, ग्राम चैनगड्डा निवासी मोहन रजवार (19 वर्ष) को चास जेल भेज दिया. पिता ने बताया : गत एक वर्ष से अभियुक्त फेसबुक व व्हॉटसप से उनकी पुत्री की संपर्क में है. इसकी जानकारी उन्हें 18 जनवरी को मिली. 18 जनवरी को अभियुक्त बालिका को घर से बाहर बुला कर सिटी पार्क ले गया. यहां झाड़ी में ले जाकर अभियुक्त ने बालिका का यौन शोषण किया. इस दौरान सिटी पार्क में कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. जानकारी मिलने पर पिता ने बालिका से पूछताछ की, तो उसने बताया की गत एक वर्ष से युवक शादी का झांसा दे यौन शोषण कर रहा है. पिता ने युवक से शादी के संबंध में बातचीत की, तो वह इनकार कर गया. इसके बाद घटना का प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज करायी गयी.

रेलवे एक्ट में एक गिरफ्तार
बोकारो. आरपीएफ ने रेलवे यार्ड में संदिग्ध रूप से घूम रहे एक व्यक्ति को रेलवे एक्ट के तहत बुधवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति बालीडीह निवासी शशि भूषण महतो है. आरपीएफ ने बोकारो रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली झालग्राम पैसेंजर ट्रेन से 150 किलो कोयला भी जब्त किया है.