–?????? ?????? ?? ??? ???? ??? ????? : ????????

–श्रमिक सम्मान पर आंच नहीं आने दूंगा : योगेंद्र 101 मजदूरों ने ली यूनियन की सदस्यता 30 बोक 97, 98 – सभा को संबोधित करते विधायक योगेंद्र महतो एवं उपस्थित भीड़संवाददाता, गोमियासीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग कोलियरी में शुक्रवार को झाकोमयू यूनियन की स्वांग कोलियरी शाखा के सौजन्य से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:59 PM

–श्रमिक सम्मान पर आंच नहीं आने दूंगा : योगेंद्र 101 मजदूरों ने ली यूनियन की सदस्यता 30 बोक 97, 98 – सभा को संबोधित करते विधायक योगेंद्र महतो एवं उपस्थित भीड़संवाददाता, गोमियासीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग कोलियरी में शुक्रवार को झाकोमयू यूनियन की स्वांग कोलियरी शाखा के सौजन्य से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि गोमिया के विधायक तथा यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र महतो तथा विशिष्ट अतिथि झामुमो के जिला सचिव व यूनियन के जोनल सचिव जयनाराण महतो उपस्थित थे. श्री महतो ने कहा क्षेत्र में विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधि श्रमिक राजनीति करते हैं, पर झाकोमयू श्रमिक समस्याओं के समाधान के लिए राजनीति करती है. उन्होंने कहा : झामुमो एवं यूनियन मजदूरों के सम्मान में कभी भी आंच नहीं आने देगा, चाहे इसके लिए जो भी कुरबानी देनी पडे. समारोह की अध्यक्षता प्रक्षेत्र के सचिव नरेश मडंल ने की. मौके पर यूनियन के वरीय पदाधिकारियों में अनिल अग्रवाल, प्रक्षेत्र के अध्यक्ष गिरिलाल महतो, प्रक्षेत्र के सचिव नरेश मडंल, मुमताज आलम, शमशुल हक, इकबाल अहमद, देवेन्द्र यादव, तपेश्वर चौहान, स्वांग शाखा के सचिव गुरपद राय, अध्यक्ष माधव प्रजापति, पिंटु निषाद, दामोदर महतो, मदन मुंडा, अखिलेश कुमार सिंह, दलार चंद महतो, विजय ठाकुुुुर, अजय रजक, शिवनाथ महतो, राजेश प्रजापति, अनिल स्वर्णकार सहित दर्जनाधिक कामगार उपस्थित थे. सभा का संचालन इकबाल अहमद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन झामुमो के प्रखंड सचिव मुमताज आलम ने किया.