-?????????. ???????? ???? ?? ????? ???? ??? ??????????, ??????? ? ???????????

-चंद्रपुरा. विद्यालय विलय के खिलाफ खड़े हुए विद्यार्थी, अभिभावक व जनप्रतिनिधि स्कूल गेट पर धरना, नारेबाजीनहीं निकला जा सका सामान व फर्नीचरबेरमो फोटो जेपीजी 30-3 धरना देते विद्यार्थी अभिभावक व जनप्रतिनिधि 30-4 सामान लेने आयी डीवीसी का वाहन, मेल में है़प्रतिनिधि, चंद्रपुराडीवीसी प्रबंधन द्वारा पश्चिमपल्ली स्थित द्वितीय मध्य विद्यालय को बंद कर उसे प्रथम मध्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

-चंद्रपुरा. विद्यालय विलय के खिलाफ खड़े हुए विद्यार्थी, अभिभावक व जनप्रतिनिधि स्कूल गेट पर धरना, नारेबाजीनहीं निकला जा सका सामान व फर्नीचरबेरमो फोटो जेपीजी 30-3 धरना देते विद्यार्थी अभिभावक व जनप्रतिनिधि 30-4 सामान लेने आयी डीवीसी का वाहन, मेल में है़प्रतिनिधि, चंद्रपुराडीवीसी प्रबंधन द्वारा पश्चिमपल्ली स्थित द्वितीय मध्य विद्यालय को बंद कर उसे प्रथम मध्य विद्यालय में विलय करने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को स्कूल के बच्चों व अभिभावकों ने जनप्रतिनिधि के साथ विरोध शुरू कर दिया. शिक्षा बचाओ जन कमेटी के बैनरतले स्कूल गेट को बंद कर धरना दिया. डीवीसी प्रबंधन के नीतियों की आलोचना करते नारेबाजी की. बच्चे हाथियों में तख्ती लेकर पहुंचे थे. लोगों को यह सूचना थी कि विलय के लिए शुक्रवार को स्कूल के सामानों व फर्नीचरों को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट किया जायेगा. विरोध के कारण सामान लेने आया डीवीसी का ट्रक वापस लौट गया. धरना में निवर्तमान जिप सदस्य कौशल्या देवी, निवर्तमान मुखिया इंदु तिवारी, निवर्तमान वार्ड सदस्य कुंदन कुमार, कृष्णा सिंह, अरविंद सागर सहित विक्रमादित्य पांडेय, प्रवीण कुमार सिंह, ओमप्रकाश प्रसाद, नीतू सिंह, कलावती देवी, आरती देवी, करमचंद हांसदा, रिपू सिंह, लालचंद मांझी, विजय कुमार, अमर कुमार, मनोज तिवारी, अनुग्रह नारायण सिंह आदि शामिल थे़ इधर, सूचना मिलने के बाद सीटीपीएस के वरीय अपर निदेशक बीबी सिंह ने आंदोलनकारियों को बुला कर वार्ता की. कहा : आप अपनी बात प्रोजेक्ट हेड के समक्ष रखें. —————–दो नवंबर से होना था विलयस्कूल प्रबंधन ने दो नवंबर से द्वितीय मवि को प्रथम मध्य विद्यालय में विलय करने की सूचना अभिभावकों को दी थी़ सूचना के बाद अभिभवकों ने स्कूल बंद नहीं हो इसके लिये जनप्रतिनिधियों व ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑरगनाईजेशन (एडसो) से संपर्क किया व सहयोग मांगा़ एडसो ने पूर्व में ही इस फैसले का विरोध किया था़ एचओपी को लिखा पत्र : इधर शिक्षा बचाओ जन कमेटी ने सीटीपीएस के एचओपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा कि प्रबंधन द्वारा स्कूल को विलय करने से रांगामाटी व घटियारी पंचायत के छात्रों की पढ़ाई छूट जायेगी. विद्यालय परिवर्तन होने से इस विद्यालय के बच्चों को तीन किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी़ इससे उनका शारीरिक व मानसिक दिक्कत होगी. पत्र में उन्होंने इसे साजिश करार देते हुए इस निर्णय को वापस लेने की मांग भी की़———————चालू सत्र में नहीं होगा विद्यालय का विलयआंदोलन में शामिल नेताओं की प्रबंधन से वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने कहा : फिलहाल इस विद्यालय के विलय प्रक्रिया को स्थगित रखा जायेगा़ एचओपी बीएन साह ने आश्वस्त किया कि आपकी मांगों पर प्रबंधन विचार करेगा. मामले को मुख्यालय भेजा जायेगा. सभी की भलाई हो ऐसा निर्णय लिया जायेगा़ वार्ता में प्रवीण सिंह, वी पांडेय, मनोज तिवारी, रिपू सिंह, लालचंद मांझी, विजय कुमार, अमर कुमार आदि शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >