युवक को गोली मारी बीजीएच में भरती

बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव के पास कार सवार बदमाशों ने शनिवार की रात नौ बजे गोली मार कर पिपराटांड़ निवासी मोहम्मद साजिद (25) को जख्मी कर दिया. घायल युवक को गंभीर हालत में बीजीएच में भरती कराया गया है. गोली उसके पेट में लगी है. बताया जाता है कि शाम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2015 7:23 AM
बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव के पास कार सवार बदमाशों ने शनिवार की रात नौ बजे गोली मार कर पिपराटांड़ निवासी मोहम्मद साजिद (25) को जख्मी कर दिया. घायल युवक को गंभीर हालत में बीजीएच में भरती कराया गया है. गोली उसके पेट में लगी है.
बताया जाता है कि शाम के समय बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर नौ स्थित साजिद के होटल के पास आकर हवाई फायरिंग कर भाग गये थे. इसके बाद रात नौ बजे होटल बंद कर पीड़ित जब अपने मित्र शंकर रवानी और विजय माझी के साथ घर लौट रहे थे, तभी करमाटांड़ के पास कार सवार कुछ युवकों ने उन्हें गोली मार दी. बताया गया कि लाल रंग की कार पर सवार यशवंत सिंह, दीपू मोदी, विनोद व एक अन्य युवक घटना में शामिल हैं.
सभी आरोपी सेक्टर नौ के रहने वाले हैं. हमलावरों ने करीब 12-13 राउंड गोली चलायी, जिसमें से एक गोली साजिद को और दूसरी गोली महुआर निवासी शंकर रवानी की उंगली में लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखे और एक देसी कट्टा बरामद किया. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की छानबीन जारी है.